Chhattisgarh election: छत्तीसगढ़ में विधानसभा उपचुनाव के बाद त्रि-स्तरीय पंचायत उपचुनाव का और प्रदेश के 12 जिलों के 14 नगरीय निकायों में 15 वार्ड पार्षद के पदों पर उप निर्वाचन (nikay chunav) का दौर जारी है। 9 जनवरी को मतदान होगा। गैर दलीय आधार पर हो रहे इस चुनाव में वोटिंग मतपत्र के द्वारा ही होगा। सुचारू चुनाव के लिए चुनावी क्षेत्रों में वोटिंग के दिन अवकाश रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी
जारी अधिसूचना के मुताबिक, त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव और नगरीय निकाय उप निर्वाचन के लिए 9 जनवरी को मतदान होगा। मतदान वाले दिन सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी। निर्वाचन क्षेत्रों के शासकीय संस्थानों और कार्यालयों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। यानी इस दिन चुनावी क्षेत्रों के शासकीय संस्थानों और कार्यालयों में छुट्टी रहेगी।
नतीजों की घोषणा 12 जनवरी
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, इस उपचुनाव में एक जिला पंचायत सदस्य, 10 जनपद पंचायत सदस्य, 127 सरपंच और 597 पंच कुल 735 खाली पदों के साथ ही प्रदेश के 12 जिलों के 14 नगरीय निकायों में 15 वार्ड पार्षद के पदों पर उप निर्वाचन के लिए चुनाव होगा। चुनाव के नतीजों की घोषणा 12 जनवरी को सुबह 9 बजे से जिला पंचायत सदस्य के लिए जिला मुख्यालय में और जनपद सदस्य, सरपंच और पंच के लिए खंड मुख्यालयों में होगी।
सूचना का प्रकाशन 16 दिसंबर को हुआ था
बता दें कि सूचना का प्रकाशन 16 दिसंबर की सुबह 10:30 हुआ था , इसी समय सें नामांकन भी शुरू हो गया। लोगों को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 23 दिसंबर की दोपहर 3 बजे तक का समय दिया गया था। नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी 24 दिसंबर को की गई वहीं नाम वापसी के लिए प्रत्याशियों को 26 दिसंबर दोपहर 3:00 बजे तक का समय दिया गया था।
ये भी पढे़- CM धामी ने जोशीमठ का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Comments (0)