meeting with ministers: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नए साल से काम में जुट गए हैं। इस कड़ी में आज सीएम ने बड़ी बैठक बुलाई है। सीएम शिवराज मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। विकास के रोडमैप और कानून व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी। ये बैठक आज शाम 4 बजे से होगी।
अफसर बैठक में शामिल होंगे
इस बैठक में मंत्री वर्चुअल जुड़ेंगे, जबकि मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव से लेकर भोपाल में रहने वाले अफसर बैठक में शामिल होंगे। संभागीय आयुक्त, आईजी, डीआईजी, कलेक्टर और एसपी ऑनलाइन हिस्सा लेंगे। बैठक में चुनावी साल की रणनीति पर सीएम शिवराज सभी से बातचीत करेंगे।
विकास यात्राओं पर सीएम का फोकस
बता दें कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के बाद 83 लाख नए हितग्राही बने हैं, उन्हें सही तरीके से योजनाओं का लाभ दिलवाने पर भी पूरा जोर दिया जाएगा। मंत्रियों से भी कहा जाएगा कि वे विधायकों और अफसरों के साथ समन्वय बनाकर काम करें। फरवरी में होने वाली विकास यात्राओं पर भी सीएम का फोकस है।
इंवेस्टर्स समिट पर चर्चा
इस बैठक में इंदौर में 8 से 10 जनवरी तक प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन और 11 एवं 12 जनवरी को आयोजित होने वाले इंवेस्टर्स समिट की तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी।
सरकार की रणनीति पर भी चिंतन किया
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवार समेत 28 दिसंबर की रात पुडुचेरी गए थे। सीएम शिवराज यहां महर्षि अरविंद के आश्रम में रुके और आध्यात्मिक शंति के साथ उन्होंने नए साल में सरकार की रणनीति पर भी चिंतन किया। आज सीएम शिवराज सिंह चौहान 1 बजे वापस भोपाल लौट रहे हैं। सीएम यहां आते ही मंत्रियों और अफसरों के साथ बैठकर करेंगे। सीएम जब भी आध्यात्मिक यात्रा से लौटते हैं तो हमेशा कुछ नया करने की चाह लेकर आते हैं।
ये भी पढ़े- Supreme court ने नोटबंदी पर लगाई मुहर, कहा- सरकार का फैसला सही
Comments (0)