एमपी आज हवाई जहाज से तीर्थयात्रा कराने वाला पहला(CM TEERTH DARSHAN) राज्य बन जाएगा। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को भोपाल से 32 तीर्थ यात्रियों के लिए विमान से प्रयागराज रवाना करेंगे। जिसके बाद हवाई जहाज से तीर्थयात्रा शुरू हो जाएगी।
यह हवाई मार्ग से तीर्थ यात्रा का पहला चरण है। सीएम(CM TEERTH DARSHAN) शिवराज सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के साथ ही एमपी देश का पहला ऐसा जिला बन जाएगा जो हवाई मार्ग से तीर्थदर्शन कराएगा। आज से शुरू हो रही इस हवाई तीर्थ दर्शन यात्रा 19 जुलाई तक चलेगी।पहली यात्रा भोपाल से प्रयागराज के लिए होगी, जिसमें 32 बुजुर्गों के लिए शामिल किया गया है। धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग ने 19 जुलाई तक के हवाई यात्रा का प्लान जारी कर दिया है।
21 मई से 19 जुलाई तक का कार्यक्रम
- 21 मई – भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज
- 23 मई – आगर-मालवा जिले के तीर्थयात्री हंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
- 25 मई – बैतूल के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा, मथुरा-वृंदावन
- 26 मई – देवास के तीर्थयात्री हंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
- 3 जून – खंडवा के तीर्थयात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर
- 4 जून – हरदा के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज
- 6 जून – मंदसौर के तीर्थयात्री हंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
- 8 जून – नर्मदापुरम के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा, मथुरा-वूंदावन
- 9 जून – नीमच के तीर्थयात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
- 15 जून – बड़वानी के तीर्थयात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर
- 16 जून – इंदौर के तीर्थयात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर
- 18 जून – दमोह के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज
- 3 जुलाई- अलीराजपुर के तीर्थ-यात्री हंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
- 4 जुलाई- राजगढ़ के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन
- 6 जुलाई- सीहोर के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन
- 7 जुलाई- धार के तीर्थयात्री हंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
- 6 जुलाई- रायसेन के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज
- 9 जुलाई- झाबुआ के तीर्थयात्री हंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
- READ MORE:Khushbu Sundar: CM केजरीवाल पर खुशबू सुन्दर का तंज, बोली- अचानक सत्ता-पैसा मिलने पर घमंडी हो जाते हैं लोग
Comments (0)