मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की बारिश होने की संभावना जताई जताई जा रही है। हल्की बारिश और पानी नहीं गिरने के कारण उमस रहेगी, जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा। वहीं 30 सितंबर से नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिस कारण लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मध्य प्रदेश के करीबन 12 जिलों में आज हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार रीवा, सीधी, सिंगरौली, बालाघाट, भोपाल,नर्मदापुरम,इंदौर, उज्जैन, शहडोल, पन्ना, सतना, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
उमस बढ़ने लगी
प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बादल छटने से उमस बढ़ने लगी है। बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी के आसार हैं।
औसत से ज्यादा बारिश
मध्य प्रदेश के 25 जिलों में अब तक औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है। झाबुआ, बुरहानपुर, खरगोन, नरसिंहपुर, सिवनी, निवाड़ी, रतलाम, भिंड, उज्जैन, राजगढ़, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खंडवा, कटनी, छिंदवाड़ा, देवास, श्योपुरकलां, हरदा, बैतूल और अनूपपुर जिले में इस साल औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
Comments (0)