मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक के फिजिकल टेस्ट की तारीखों में बदलाव किया गया है। 23-29 सितंबर की भर्ती परीक्षा अब 11 से 17 नवंबर को होगी। दरअसल एमपी में भारी बारिश के कारण मैदानों में पानी भर गया है। बारिश से शारीरिक परीक्षा का शेड्यूल बदल दिया गया है।
प्रदेश में कुल 7411 पदों पर पुलिस आरक्षकों की भर्ती हो रही है। जिन अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट 30 सितंबर या उसके बाद होना था, उनके लिए परीक्षा की तारीखें यथावत रहेंगी। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस आरक्षक की शारीरिक परीक्षा 30 सितंबर से शुरू हो जाएगी।
Comments (0)