मध्यप्रदेश में अभी भी कड़ाके की ठंड का असर जारी है, लेकिन अच्छी खबर यह है कि कई इलाकों में घने कोहरे से राहत मिली है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम साफ रहा, जबकि भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सतना में केवल मध्यम कोहरा देखा गया। बर्फीली हवाओं ने राज्य के उत्तरी हिस्सों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है।
आज सबसे ठंडे स्थान रहे
ग्वालियर 6.5 डिग्री, कटनी का करौंदी 4.7 डिग्री, सतना 5.3 डिग्री और नौगांव 5.5 डिग्री। इसके अलावा, पचमढ़ी 5.8 डिग्री, खजुराहो 6 डिग्री, दतिया 6.2 डिग्री, मंडला-राजगढ़ 6.4 डिग्री और रीवा 6.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री, इंदौर 9.5 डिग्री, उज्जैन 11 डिग्री और जबलपुर 9.5 डिग्री रहा। यानी बड़े शहरों में ठंड थोड़ी कम महसूस हुई, लेकिन उत्तरी और विंध्य क्षेत्रों में लोगों की कंपकंपी जारी है।
कल से नया मौसम सिस्टम सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार, 15 जनवरी से मध्यप्रदेश में नया मौसम सिस्टम सक्रिय होगा। यह सिस्टम आने वाले एक-दो दिनों में और मजबूत होगा, जिसके बाद प्रदेश के कुछ हिस्सों में मावठा (हल्की बूंदाबांदी या ओस जैसी ठंडी वर्षा) गिरने की संभावना है। फिलहाल, शुष्क मौसम बरकरार रहेगा, लेकिन ठंड से पूरी राहत अभी नहीं मिलेगी।
Comments (0)