मकर संक्रांति के पवित्र स्नान पर्व पर आज पवित्र संगम और अन्य स्नान घाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए और आस्था की डुबकी लगाई। भोर से ही घाटों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। मौसम साफ था और कोहरे का असर नहीं था, जिसका पूरा लाभ उठाते हुए देश भर से आए श्रद्धालुओं ने स्नान किया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार सुबह सात बजे तक लगभग दो लाख लोगों ने पवित्र जल में स्नान किया, जबकि प्रशासनिक आंकड़े अभी आने बाकी हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए घाटों पर पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी कर रहे थे।
श्रद्धालुओं ने सूर्य देव को जल अर्पित किया
जैसे ही भोर का अंधियारा छटा, सूर्य देव ने अपनी लालिमा बिखेरते हुए दर्शन दिए, जिससे स्नान करने वालों का उत्साह और बढ़ गया। श्रद्धालु सूर्य देव को जल अर्पित करते हुए और ‘ओम सूर्याय नमः’ का जाप करते हुए स्नान में शामिल हुए। सुबह के उजाले तक यह पर्व शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ।
Comments (0)