उज्जैन। देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उत्तर की बर्फीली हवाओं ने मध्य प्रदेश को अपने चपेट (School Closed Due To Cold Wave) में लिया हुआ हैं। ठंड बढ़ने से कई जगहों के हालात बिगड़ने लगे हैं। जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। वहीं कई जिलों में घने कोहरे (School Closed Due To Cold Wave) ने हालत खराब कर दी है। ग्वालियर में पारा 4.5 पहुंच गया है। तो वहीं अब उज्जैन में कड़कड़ाती ठंड के चलते कक्षा पहली से आठवी तक की (Ujjain School Closed) कक्षाओं में अवकाश घोषित कर दिया है। स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी में भी आने वाले दो दिनों में बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
एमपी में जारी अलर्ट
मौसम विभाग ने एमपी के कई शहरों मे बढ़ती ठंड को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके बाद स्कूलों में अवकाश (Ujjain School Closed)घोषित किया गया है। शीतलहर के चलते भोपाल के स्कूलों के समय बदले संबंधी निर्देश जारी किया गया। इसके बाद सतना, शिवपुरी, इंदौर, जबलपुर जिलों में स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई तो कहीं स्कूलों के समय में बदलाव किया गया। बता दें कि,अब उज्जैन में पारा 7.2 पर आ गिरा है। जिसके बाद आगामी दो दिनों के लिए कक्षा 8 वीं तक के लिए स्कूलों में अवकाश (Ujjain School Closed) के आदेश कलेक्टर ने दे दिए हैं। इसमें आंगानबाड़ी केंद्र में शामिल हैं।
कलेक्टर ने दिए निर्देश
लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने 6 और 7 जनवरी का स्कूलों का अवकाश घोषित किया है। अवकाश सरकारी निजी और आंगनवाड़ी सहित सीबीएससी स्कूलो की कक्षा पहली से आठवीं तक की कक्षाएं बंद रहेगी। Read more- School Closed Due To Cold Wave: शीतलहर के चलते 3 दिन बंद रहेगें स्कूल, कलेक्टर ने जारी किया निर्देश
Comments (0)