मध्य प्रदेश में बजट होटल से पर्यटन को नए टेकऑफ की तैयारी है। प्रदेश में पर्यटन के नए क्षेत्र विकसित हो रहे हैं। पर्यटन बढऩे पर उनके ठहरने के लिए रोडमैप बन रहा है। अभी बजट होटल कम हैं, सरकार ने नए पर्यटन स्थलों पर पीपीपी मोड पर बजट होटल की ओर कदम बढ़ाया है। बीते साल 11.21 करोड़ पर्यटक आए, जो नए साल में 16 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। 2028 में सिंहस्थ है। ऐसे में सरकार अभी से पर्यटन स्थलों और आस-पास इंतजाम कर रही है। खुशखबरी ये है कि इसके बाद टूरिस्ट को एमपी की सैर सस्ती पड़ेगी। अपने बजट में वे एमपी घूम सकेंगे।
मध्य प्रदेश में बजट होटल से पर्यटन को नए टेकऑफ की तैयारी है। प्रदेश में पर्यटन के नए क्षेत्र विकसित हो रहे हैं।
Comments (0)