भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा शुरुआती तीन टी20 मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। चोट के चलते तिलक वर्मा का खेलना संभव नहीं होगा, जिससे भारतीय टीम की बल्लेबाजी संयोजन पर असर पड़ सकता है।
तिलक वर्मा के सीने में दर्द
मिली जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार को राजकोट में बंगाल के खिलाफ खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने दर्द की शिकायत की थी। वहीं मेडिकल जांच के बाद पता चला कि उन्हें लोअर एबडोमन में समस्या है, जिसके चलते उनकी सर्जरी करानी पड़ी। सर्जरी सफल रही है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें कुछ समय के लिए आराम की सलाह दी है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैचों से बाहर हुए तिलक वर्मा
इसी कारण टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि, सीरीज के अंतिम दो मुकाबलों में उनकी वापसी को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। तिलक की उपलब्धता फिटनेस टेस्ट और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर तय की जाएगी।
भारत के लिए टी20 में तिलक है बहुत अहम
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा हाल के समय में भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में अहम भूमिका निभाते आए हैं। उनकी चोट टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय है, खासकर न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ सीरीज को देखते हुए। बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट उनकी रिकवरी पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। उम्मीद की जा रही है कि तिलक वर्मा जल्द ही पूरी तरह फिट होकर मैदान पर वापसी करेंगे।
Comments (0)