उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कानून-व्यवस्था और जनहित से जुड़े मामलों को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। राज्य के मुखिया योगी ने अधिकारियों को साफ-साफ शब्दों में कहा कि जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के कठोर कार्रवाई की जाए और ऐसे लोगों को जेल भेजा जाए।
निष्पक्षता के साथ जनता की शिकायतों का निस्तारण करें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते गुरुवार को आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे पूरी तत्परता, संवेदनशीलता और निष्पक्षता के साथ जनता की शिकायतों का निस्तारण करें, ताकि हर व्यक्ति को न्याय मिल सके।
दबंगों और माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो
यूपी के मुखिया योगी ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि दबंगों और माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचे
इसके साथ ही सीएम योगी ने इस दौरान अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि हर पात्र व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। साथ ही, जरूरतमंदों के लिए समुचित और समय पर इलाज की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए, ताकि किसी को भी स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में परेशानी न हो।
सीएम योगी ने सुनी जनता की समस्याएं
आपको बता दें कि, जनता दर्शन के दौरान बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे थे, जिनमें भूमि विवाद, पुलिस से जुड़ी शिकायतें, इलाज और आर्थिक सहायता से संबंधित मामले शामिल थे। इस दौरान सीएम योगी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मामलों का समयबद्ध और प्रभावी निस्तारण किया जाए। राज्य सरकार का संदेश साफ है कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है और आम नागरिकों के अधिकारों से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
Comments (0)