"कांग्रेस समाप्ति की ओर...अब कांग्रेस न ढोल में है, न मदरिया में है। कई नेता कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में आ रहे हैं" ये बात आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाऊखेड़ी, विधानसभा इछावर जिला सीहोर में आयोजित जनसभा में कही है।
सीहोर में भोपाल लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन एवं जनसभा
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर पहुंचे, भाऊखेड़ी, विधानसभा इछावर जिला सीहोर में शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन एवं जनसभा संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनाने का संकल्प दिलाया।
मैं बहनों को शीश झुकाकर प्रणाम करता हूँ: शिवराज
कार्यक्रम में महिलाओं ने शिवराज सिंह को तिलक लगाकर और आरती उतारकर आशीर्वाद दिया तो वहीं सीएम ने भी दोनों हाथ जोड़कर सबका अभिवादन किया। बहनों और भांजियों के प्रेम के आगे नतमस्तक हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, मैं बहनों को शीश झुकाकर प्रणाम करता हूँ।
Comments (0)