मध्यप्रदेश के दतिया स्थित विख्यात पीतांबरा पीठ पर श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर नव वर्ष 2025 की शुरुआत की। कड़ाके की ठंड के बावजूद आज यानी की बुधवार को सुबह से ही भक्तजन मां पीतांबरा के दर्शन के लिए कतार में खड़े नजर आए। आपको बता दें कि, नए साल के मौके पर अधिकांश लोग नए साल की शुरुआत देव स्थानों पर दर्शन के साथ करते हैं।
माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगी भीड़
दतिया के श्री पीतांबरा पीठ पर आज यानी की बुधवार सुबह से ही माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। भीड़ की संभावना को देखते हुए पीठ पर पुलिस अतिरिक्त बल तैनात करेगी, ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। वहीं दूसरी ओर यातायात विभाग ने भी बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन पार्किंग के लिए जगह तय कर दी है।
श्रद्धालुओं ने मां पीतांबरा के किए दर्शन
राज्य के साथ-साथ देश के विभिन्न जिलों से आए श्रद्धालुओं ने नव वर्ष 2025 की शुरुआत मां पीतांबरा के दर्शन और पूजा-अर्चना से की। भक्तों का मानना है कि, माता का आशीर्वाद उन्हें सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करता है। पीतांबरा पीठ मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। भक्तजन मन्नतें मांगते और माता के चरणों में अपनी आस्था प्रकट करते नजर आए।
Comments (0)