Ram Mandir :आगामी चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। सभी राजनीतिक दल अपनी - अपनी रणनीति पर काम कर रहे है। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राम मंदिर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाई
गृहमंत्री अमित शाह त्रिपुरा के दौरे पर है। यहां उन्होंने बीजेपी की जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाई और एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, अयोध्या में अगले साल 1 जनवरी 2024 तक राम लला के मंदिर का निर्माण हो जाएगा।
राम मंदिर का मुद्दा 1990 से उठ रहा
आपको बता दें कि, राम मंदिर का मुद्दा 1990 से उठ रहा है,जिसके लिए बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रथ यात्रा भी निकाली थी। 5 अगस्त 2020 को पीएम मोदी ने राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था।
राज्य के हालात सुधार नहीं पाए
उन्होंने आगे त्रिपुरा की राजनीति पर भी बात की। अमित शाह ने कहा कि, लगभग 3 दशकों तक त्रिपुरा में वामपंथियों का शासन रहा, इसके बाद भी वे राज्य के हालात सुधार नहीं पाए। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस के साथ बाकी के विपक्षी दलों ने भी राम मंदिर की तारीख को लेकर सवाल पूछे थे, लगातार चुनावी सभाओं में भी यह मुद्दा उठाया जाता था।
पीएम मोदी के हाथों में देश सुरक्षित
मंत्री अमित शाह ने ये भी कहा कि, पीएम मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है। कश्मीर के पुलवामा में हुए हादसे के 10 दिन के भीतर भारतीय सैनिक पाकिस्तान के अंदर गए और सफलतापूर्वक अभियान को अंजाम दिया। आपको बता दें कि, 14 फरवरी 2019 को पुलवामा जिले में एक आत्मघाती हमलावर ने सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया था, जिसमें 40 जवान मारे गए थे। भारतीय वायु सेना ने इसके बाद 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में एक आतंकी शिविर पर हमला किया था और उसे नष्ट कर दिया था।
ये भी पढ़ें - Rewa: मध्य प्रदेश के रीवा में मंदिर के गुंबद ने टकराया ट्रेनी विमान, पायलट की मौत, एक गंभीर रुप से घायल
Comments (0)