Bhopal: भोपाल में सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम पर पिछले 5 साल में 400 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खर्च हो चुंकि है।लेकिन उसके बावजूद बारिश से पहले नालों की सफाई सिर्फ कागजी नजर आ रही है जो किसी भ्रष्टाचार की तरफ इशारा कर रही है।
- जुमेराती से हनुमानगंज तक सड़क पर भरता है पानी
- कोलार के नयापुरा और ललिता नगर में पानी की सही निकासी न होने के कारण कई दुकान व घरों में भर जाता पानी।
- नारियलखेड़ा हनुमान मंदिर के पास नाले का गंदा पानी सड़क से बहने लगता है
- सैफिया कॉलेज के पास, ज्योति टॉकीज चौराहा, अशोका गार्डन,शहीद ननगर, दानिश नगर, प्रशासन एकेडमी, तुलसी नगर, सिंधी कॉलोनी चौराहा में जलभराव की स्थिति रहती है
- अवधपुरी में वायु रॉयल एन्क्लेव और सौम्या ग्रीन सिटी के बीच का नाला सड़क पर बहता है
भोपाल में सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम पर पिछले 5 साल में 400 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खर्च हो चुंकि है।लेकिन उसके बावजूद बारिश से पहले नालों की सफाई सिर्फ कागजी नजर आ रही है जो किसी भ्रष्टाचार की तरफ इशारा कर रही है।
Comments (0)