बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में आज यानी 09 नवंबर से स्काई डाइविंग महोत्सव शुरू होने जा रहा है। यह महोत्सव स्काईहाई इंडिया द्वारा आयोजित हो रहा है जो अगले साल फरवरी महीने तक चलेगा। यहां पर्यटकों को 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर महाकाल की नगरी को देखने का रोमांचकारी अनुभव मिल सकेगा।
जानिए कहां होगी बुकिंग
दरअसल, प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने और पर्यटन गतिविधियों में विविधता लाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन आज से शुरू कर रहा है। स्काई डाइविंग फेस्टिवल का शुभारंभ कार्यक्रम उज्जैन में दताना एयरस्ट्रिप पर आज सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। स्काई डाइविंग करने का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे रहेगा। इसकी बुकिंग www.skyhighindia.com पर की जा सकती है। इसमें शामिल होने वाले पर्यटकों को महाकाल नगरी उज्जैन के ऊपर 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाने का नया और रोमांचकारी अनुभव करने का मौका मिलेगा।
बुकिंग के लिए इन चीजों की जरुरत
बता दें कि महाकाल नगरी उज्जैन में स्काई डाइविंग का आयोजन अत्यंत सुरक्षा मानकों के साथ किया जा रहा है। इसमें पर्यटकों की सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाएगा। इसमें शामिल होने वाले प्रतिभागियों की आयु 16 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। साथ ही प्रतिभागियों का वजन 90 किलोग्राम से कम होना चाहिए। इसके अलावा स्काई डाइविंग के रोमांच का आनंद लेने के लिए मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र अनिवार्य है।
Comments (0)