मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में वर्ष 2026 के दौरान चार दिनों का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इन दिनों शहर के सभी शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे। राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। आइए जानते हैं कि भोपाल में किन-किन तारीखों को अवकाश रहेगा।राजधानी भोपाल में वर्ष 2026 के लिए घोषित स्थानीय अवकाशों में मकर संक्रांति और महानवमी जैसे प्रमुख पर्व शामिल हैं। इसके अलावा भोपाल गैस त्रासदी बरसी के अवसर पर केवल भोपाल शहर में सरकारी छुट्टी रहेगी। इन सभी दिनों में शासकीय कार्यालयों में कामकाज नहीं होगा।
14 जनवरी (बुधवार) — मकर संक्रांति के अवसर पर भोपाल में स्थानीय अवकाश रहेगा।
25 सितंबर (शुक्रवार) — अनंत चतुर्दशी पर राजधानी भोपाल में अवकाश घोषित किया गया है।
19 अक्टूबर (सोमवार) — महानवमी के दिन सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
3 दिसंबर (बुधवार) — भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस पर केवल भोपाल शहर में अवकाश रहेगा।
इन चार दिनों में राजधानी भोपाल के सभी शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे।
Comments (0)