निर्देशक सुपर्ण एस. वर्मा की लीगल ड्रामा फिल्म 'हक़' ने OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ के साथ ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर यह फिल्म भारत में नॉन-इंग्लिश फिल्म कैटेगरी में नंबर 1 पर डेब्यू करने में कामयाब रही, जबकि ग्लोबल लेवल पर इसे दूसरा स्थान मिला है।
फिल्म की कहानी आम महिला शाजिया की है
फिल्म की कहानी आम महिला शाजिया की है, जो बिना किसी शिक्षा और शक्ति के बावजूद अपने सम्मान और अपने बच्चों के हक़ के लिए कानूनी लड़ाई लड़ती है। 'हक़' साल 1985 के ऐतिहासिक शाह बानो केस से प्रेरित है, जिसने तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को भरण-पोषण का अधिकार दिलाया था।
यामी गौतम की दमदार अदाकारी को खूब सराहना मिल रही
यामी गौतम की दमदार अदाकारी को इंडस्ट्री और दर्शक दोनों से खूब सराहना मिल रही है। अभिनेत्री आलिया भट्ट ने यामी के अभिनय को उनके करियर का बेहतरीन प्रदर्शन बताया। वहीं, इमरान हाशमी की भूमिका और फिल्म की कहानी दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। ‘हक़’ दर्शकों को सामाजिक न्याय और महिला सशक्तिकरण का संदेश देती हुई एक बेहद प्रभावशाली फिल्म साबित हुई है।
Comments (0)