केंद्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य ने गुना के प्रधान डाकघर में पासपोर्ट कार्यालय का लोकार्पण कर दिया है। इस दौरान उन्होंने डाक विभाग को केंद्र सरकार का सबसे बेहतरीन विभाग बताया और आने वाले 5 सालों में डाक विभाग को फायदे वाला संस्थान बनाने का दावा किया है। ज्योतिरादित्य ने पासपोर्ट कार्यालय का लोकार्पण करते हुए डाक विभाग की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि अब डाकिया सिर्फ डाक देने नहीं आता है, बल्कि वह वॉकिंग-टॉकिंग सेल्समैन बन गया है। उनके मुताबिक डाक विभाग जैसा डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग सिस्टम न तो किसी सरकारी कम्पनी के पास है और न ही निजी कम्पनी इस स्तर तक पहुंच पाई हैं।
सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के मुताबिक देशभर के सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की जानकारी दी। वहीं गुना में संचालित पासपोर्ट केंद्र की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस सेंटर पर 12 विधानसभा क्षेत्र के लोग आ रहे हैं। गुना का पासपोर्ट केंद्र हर महीने 350 से ज्यादा पासपोर्ट बना रहा है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को गुना के हेड पोस्ट ऑफिस में बने पासपोर्ट सेवा केंद्र का लोकार्पण किया। केंद्रीय मंत्री ने इसे क्षेत्र लिए बड़ी उपलब्धि बताई है।
Comments (0)