Weather Update: मध्यप्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीतलहर का सितम भी जारी हैं। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार को सुबह से दोपहर तक घना कोहरा छाया रहा। पूरे दिन सर्द हवाओं ने लोगों को घरों में कैद रखा। राजधानी का तापमान 7 डिग्री से नीचे पहुंच गया। शीत लहर को देखते हुए भोपाल और इंदौर समेत कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी भी कर दी गई। बता दें कि राजधानी भोपाल में जिला कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए 6 जनवरी से 10 जनवरी तक नर्सरी से 8वीं तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। जबकि इंदौर में 6 से 9 जनवरी तक नर्सरी से 8वीं तक कक्षाओं की छुट्टी रहेगी।
शीतलहर को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने एमपी में कड़ाके की ठंड, कोहरा और शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है। रीवा, सागर, भोपाल, ग्वालियर चंबल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों के साथ अनूपपुर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, नीमच मंडला, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम और बुरहानपुर जिले में घना कोहरा छाने का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अलावा छतरपुर, ग्वालियर और दतिया जिले में शीतलहर (कोल्ड वेव) पड़ने का मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है।
ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों के साथ रीवा, उमरिया, जबलपुर, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, नीमच, मंदसौर, रायसेन भोपाल, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन और देवास जिलों में शीतल दिन (कोल्ड डे) रहने का अलर्ट जारी किया है।
नया सिस्टम एक्टिव होगा
मौसम विभाग के अनुसार 7 जनवरी से नया सिस्टम एक्टिव होगा। पश्चिमी हवाएं ईरान, इराक से चलेगी, जो अफगानिस्तान और पाकिस्तान के रास्ते भारत के उत्तरी इलाकों में प्रवेश करेंगी। जिसके कारण 7 और 8 जनवरी को बादल छाएं रहेंगे।
इन बातों का रखें ख्याल
चूंकी ठंड का प्रकोप जारी है और कोहरा घना है तो आप लोगों को अधिक सावधानी की जरुरत हैं। इसलिए गाड़ी चलाते समय हेड लाइट जलाकर रखें। किसी तरह की दुर्घटना से बचने के लिए वाहनों की रफ्तार को कम रखें। वहीं ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने में आसल न करें, और डाइट का विशेष ध्यान रखें। अगर बहुत जरूरी न हो तो सुबह और देर शाम घर से न निकले।
ये भी पढ़े- Rewa: मध्य प्रदेश के रीवा में मंदिर के गुंबद ने टकराया ट्रेनी विमान, पायलट की मौत, एक गंभीर रुप से घायल
Comments (0)