मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना’ युवाओं को भारत की शीर्ष कंपनियों में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का अनूठा अवसर प्रदान करती है, जो उनके कौशल और रोजगार योग्यता को सशक्त बनाएगी।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत युवा 10 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। उन्हें शीर्ष 500 कंपनियों में व्यावहारिक अनुभव मिलेगा। 12 माह की इंटर्नशिप के बाद वे रोजगार योग्यता के क्षेत्र में सशक्त बन सकेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव ने युवाओं से योजना का लाभ लेने की अपील की है। इसमें 21 से 24 साल के 10वीं या अधिक शिक्षा लेने वाले युवा चयनित होंगे। इंटर्नशिप के दौरान 5 हजार प्रति माह और इंटर्नशिप पूर्ण होने पर एकमुश्त 6 हजार रुपए मिलेंगे।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत युवा 10 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। उन्हें शीर्ष 500 कंपनियों में व्यावहारिक अनुभव मिलेगा
Comments (0)