श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा में उपचुनाव हो रहे हैं, 13 नवंबर को यहां वोट डाले जाएंगे। अंतिम दौर का प्रचार तेज हो गया है। भाजपा और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, दोनों ही दलों के दिग्गज नेताओं ने विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में डेरा डाल दिया है। आलम यह है कि दोनों ही दलों की प्रतिष्ठा अब दांव पर लग गई है।
श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा में पहली बार हो रहा उपचुनाव पूरी तरह सियासी अखाड़ा नजर आ रहा है। स्थिति ये है कि ये चुनाव अब केवल उपचुनाव नजर नहीं आ रहा, बल्कि ये भाजपा और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनकर खड़ा हुआ है। यही वजह है कि दोनों ही दलों के बड़े नेताओं ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और कई बड़े नेता, मंत्री, विधायक तो क्षेत्र में ही डेरा डाले हुए हैं।
इसी के तहत भाजपा की गाड़ी की ड्रायविंग सीट पर स्वयं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नजर आ रहे हैं तो कांग्रेस के खेमे की कमान प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के हाथ नजर आती है। इसके साथ ही भाजपा की ओर से प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व सीएम शिवराज सिंह मैदान में दस्तक दे चुके हैं तो कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सरीखे नेता आ चुके हैं। ऐसे में इस चुनाव के माध्यम से कई नेताओं की साख भी दांव पर नजर आ रही है।
श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा में पहली बार हो रहा उपचुनाव पूरी तरह सियासी अखाड़ा नजर आ रहा है। स्थिति ये है कि ये चुनाव अब केवल उपचुनाव नजर नहीं आ रहा, बल्कि ये भाजपा और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनकर खड़ा हुआ है।
Comments (0)