MP Weather Forecast: उत्तरी हवाओं के चलते मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। मध्यप्रदेश कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा है। बुधवार को प्रदेश के 4 शहरों में सीवियर कोल्ड डे, तो भोपाल समेत 12 शहरों में कोल्ड डे रहा। आज भी ठंड का सितम जारी है। कई शहरों में घना कोहरा है। मौसम के अनुसार, अगले 2 दिन छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, मंडला और बैतूल में पारा गिर सकता है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में बादल रह सकते हैं। हल्की बूंदाबांदी के भी आसार हैं।
अलर्ट जारी
लगातार बढ़ रही ठंड की वजह से पिछले कुछ दिनों से अलर्ट पर अलर्ट जारी किए जा रहे हैं। पहले कोहरा फिर शीतलहर और अब बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है। बता दें कि प्रदेश में आने वाले कुछ समय में ठंड से राहत मिलने के कोई असार नहीं दिख रहे हैं। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गीली और बर्फीली ठंड पड़ रही है। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार उत्तरी इलाकों से हवा के साथ कोहरा आ रहा है। खेतों में गेहूं ओर चने की फसल लगी है। इनकी सिंचाई के कारण ठंडक और बढ़ रही है।
बारिश के आसार
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालघाट और बैतूल जिलों में बारिश के आसार है। ग्वालियर जिले में अत्यधिक घने कोहरे की संभावना है। कई जिलों में कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। छतरपुर में सीवियर कोल्ड डे का अलर्ट , ग्वालियर चम्बल और नर्मदापुरम संभाग के साथ सतना, पन्ना, भोपाल, निवाड़ी, रायसेन, दमोह, सागर, इंदौर, उज्जैन,जबलपुर,छिंदवाड़ा,टीकमगढ़ और खंडवा में कोल्ड डे का अलर्ट है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में 8 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान पहुंच गया है। दतिया और ग्वालियर में 4.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा न्यूनतम तापमान।
ये भी पढ़ें - Chinese Manjha: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, चाइनीज मांझा बेचने वालों पर होगी रासुका की कार्यवाही
इन बातों का रखें ख्याल
चूंकी कोहरा घना है तो आप लोगों को अधिक सावधानी की जरुरत हैं। इसलिए गाड़ी चलाते समय हेड लाइट जलाकर रखें। किसी तरह की दुर्घटना से बचने के लिए वाहनों की रफ्तार को कम रखें। वहीं ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने में आसल न करें, और डाइट का विशेष ध्यान रखें। अगर बहुत जरूरी न हो तो सुबह और देर शाम घर से न निकले।
Comments (0)