उज्जैन, महाकाल मंदिर के पास एक शानदार हेरिटेज होटल खुलने वाला है। इस होटल से श्रद्धालु महाकाल लोक और मंदिर के शिखर का नज़ारा रूफटॉप कैफ़े से ले सकेंगे। सिंधियाकालीन महाराजबाड़ा को हेरिटेज होटल में बदला गया है। इसमें 19 कमरे हैं और यह मंदिर से सिर्फ़ 10-20 मीटर दूर है। यहां ठहरने वालों को भस्म आरती में शामिल होने में आसानी होगी। होटल का किराया लगभग 50 हजार रुपये प्रति रात हो सकता है। पर्यटन निगम के एमडी इलैयाराजा टी ने बताया कि होटल जल्द ही खुल जाएगा।
उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास एक नया हेरिटेज होटल खुलने वाला है। होटल में रूफ टॉप कैफे होगा जहां से महाकाल लोक का नजारा देखा जा सकेगा
Comments (0)