मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक ट्रक बारात में घुस गया। भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं, इनमें से चार की हालत गंभीर है 7 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया यहां पर उनका उपचार चल रहा है।
सोमवार को सुल्तानपुर के पास खमरिया गांव में बारात निकल रही थी। इस दौरान रॉन्ग साइड एक ट्रक आया और बारात में घुस गया हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस ट्रक की चपेट में बारात के साइड में लाइट पकड़ने वाले लोग भी आए हैं।
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक ट्रक बारात में घुस गया।
Comments (0)