सतना - छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल एक दिवसीय निजी दौरे पर आज मध्यप्रदेश के सतना आए। सीएम के हवाई पट्टी पहुंचते ही कांग्रसियों ने जमकर उनका स्वागत किया। वहीं पत्रकारों से बात करते हुए सीएम बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और एमपी में इस बार कांग्रेस की सरकार बनने का वादा किया।
अबकी बार एमपी में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी PM
मीडिया से रूबरू होकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि, अबकी बार मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी। वहीं भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, कर्नाटक में बीजेपी ने तोड़फोड़ कर सरकार बनाई थी, इसलिए इस बार जनता ने भाजपा को नकार दिया और कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत से जीता दिया, इस बार मप्र. में जनता भाजपा को नकार देगी।
मंदिर-मजार जाने पर सीएम ने दिया यह जवाब PM
इसके बाद हवाई पट्टी से सीएम भूपेश बघेल नकटी गाँव के लिए रवाना हुए। जानकारी के अनुसार सीएम नकटी गाँव मे स्थित देवी मंदिर दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे, सीएम बघेल नागौद के खेरूआ सरकार हनुमान मंदिर में भी पूजा करेंगे और सिंहपुर स्थित मजार में चादर चढ़ाएंगे। मंदिर-मजार जाने पर चुनावी मन्नत का सवाल पूंछने पर सीएम बघेल ने जवाब में कहा कि, निजी आस्था है, प्रदेश की जनता की खुशहाली विकास की मन्नत मांगने की बात कही। इसके बाद छग सीएम शाम 4 बजे विशेष विमान से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे ।
written By- DURGESH VISHWAKARMA
Comments (0)