Nagriya Nikay elections in MP: मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। निकाय चुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने भी तैयारी तेज कर दी है। पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। नगर पालिका और परिषद के चुनाव प्रभारी घोषित कर दिए गए हैं। प्रदेश के 6 नगर पालिका और 13 नगर परिषदों के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किए गए है। इसी महीने 6 नगर पालिका और 13 नगर परिषदों के लिए चुनाव होना है। 20 जनवरी को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। नाम निर्देशन-पत्र लेने का कार्य 30 दिसंबर से 6 जनवरी होगा। नाम वापसी की तारीख 9 जनवरी तय की गई है। वहीं 23 जनवरी को चुनाव परिणाम घोषित होंगे।
चुनावों को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव हेतु चुनाव प्रभारियों की घोषणा कर दी गई है। एमपी बीजेपी ने इस चुनाव के लिए चुनाव प्रभारियों का नाम का ऐलान करते हुए एक सूची भी जारी की है।
लिस्ट इस प्रकार हैं-
राघौगढ़ विजयपुर नगरपालिका श्री अमर सिंह यादव, नगर पालिका बड़वानी श्री नागर सिंह चौहान, नगर पालिका सेंधवा श्री करण सिंह पंवार, नगर पालिका धार श्री हरीश कोटवाले, नगर पालिका पीथमपुर श्री रंजीत डंडीर और किशोर शाह को नगर पालिका मनावर का चुनाव प्रभारी घोषित किया है।
नगर परिषदों के चुनाव प्रभारियों में नगर परिषद जैतहरी श्री अमित चपरा, नगर परिषद औंकारेश्वर श्री अनिल भौंसले, नगर परिषद अंजड डॉ. राज बर्फा, नगर परिषद राजपुर श्री देवेन्द्र पटेल, नगर परिषद पलसूद श्री रमेश धारीवाल, नगर परिषद श्री पानसेमल विनोद शर्मा, नगर परिषद खेतिया श्री दिलीप पाटोदिया, नगर परिषद सरदारपुर श्री प्रवीण सुरणा, नगर परिषद राजगढ़ श्री शैलेष दुबे, नगर परिषद कुक्षी श्री लोकेश शुक्ला, नगर परिषद धरमपुरी श्री ओम खण्डेलवाल, नगर परिषद धामनोद श्री नारायण पटेल और नगर परिषद डही में परसराम चौहान को चुनाव प्रभारी घोषित किया गया है।
गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के बाद ही निर्वाचन क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लागू कर दी है।
Comments (0)