रायपुर- Press conference of Excise Minister Kawasi Lakma आबकारी मंत्री कवासी लकमा ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा की हमारे सुकमा जिले में एक ग्राम तालमेटला जगह चारों ओर से सुरक्षित है 5 तारीख को हमारे सेंटर पुलिस और जिला पुलिस बल का कहना है कि पुलिस बल सर्चिंग जंगल में गए थे। जहाँ मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए, जो 1-1 लाख के इनामी नक्सली थे, उन्हें ले जाकर जला दिए गए है। स्थानीय गाँव वालों का कहना है, कि वह नक्सली नहीं थे, वे गाँव वाले थे, जिन्हे पुलिस ने मार गिराया अभी कुछ ही दिन पहले एक सरपंच को मार दिया था। जिसमें ये लोग शामिल थे, लेकिन पुलिस वालों कहना है, कि गाँव वाले में से है,
Read More: CG NEWS : नशीली पदार्थों की बिक्री करते 3 युवक चढ़ा पुलिस हत्थे
मैंने मुख्यमंत्री से मांग की है, जो हुआ मेरे क्षेत्र का मामला है। मैंने दोनों पक्षों की बात सुनी है। इस पर कड़ी जांच करवाये, मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं, उस गाँव के 2 नक्सली थे इसलिए जांच के आदेश दिए है। जिससे मीडिया के माध्यम से पीड़ित परिवार को भरोसा मिल सके , हम हमेशा से कहते हैं कि बस्तर शांतिपूर्ण से रहे, लेकिन इस घटना के बाद गाँव के लोग अशांत हो सकते हैं। इसलिए जांच के आदेश किए हैं। मुझे किसी भी गाँव के आदमी ने फोन से नहीं बताया है गाँव वालों ने भी मुझ से कोई शिकायत नहीं की है मेरा प्रतिद्वंद्वी जो चुनाव लड़ता है वह इस मुद्दे को उठा रहा है।Read More: CG NEWS : नशीली पदार्थों की बिक्री करते 3 युवक चढ़ा पुलिस हत्थे
Comments (0)