छतरपुर, टीकाकरण की प्रक्रिया को डिजिटल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। अब टीकाकरण का पूरा रिकॉर्ड डिजिटल रूप में उपलब्ध होगा, जिससे नागरिकों का टीकाकरण डेटा सुरक्षित व सुव्यवस्थित रखा जा सकेगा। इस नई प्रणाली के तहत नागरिक यूविन पोर्टल का उपयोग करके टीकाकरण का स्थान और समय भी बुक कर सकेंगे, जिससे टीकाकरण की प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनाया जा सकेगा।
कोविन की तर्ज पर बना यूविन
स्वास्थ्य विभाग ने यूविन पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल की मदद से गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को लगने वाले सभी वैक्सीनेशन का डिजिटल रिकॉर्ड रखा जाएगा। ये पोर्टल कोविड के दौरान बनाए गए कोविन पोर्टल की तर्ज पर काम करेगा। सभी डाटा ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। जिले में पोर्टल ने काम करना शुरू कर दिया है।
डिप्थीरिया से लेकर निमोनिया तक का रिकॉर्ड
यू- विन पोर्टल में खसरा, रूबेला, डिप्थीरिया, न्यूमोकोकल, निमोनिया, मेनिनजाइटिस, हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी, पटुसिस, पोलियो, रोटा वायरस, डायरिया, हेपेटाइसिस बी के कारण होने वाला निमोनिया जैसी सभी वैक्सीनेशंस का रिकॉर्ड शामिल रहेगा। यह पोर्टल कोविड- 19 वैक्सीन मैनेजमेंट सिस्टम के आधार पर तैयार किया गया है। यू-विन पोर्टल में हर वैक्सीनेशन प्रोग्राम का रिकॉर्ड रखा जाएगा, इसमें क्यू-आर स्कैन के जरिए जो भी वैक्सीनेशन हुआ है, उसका प्रमाणपत्र डिजिटल रूप से प्राप्त हो जाएगा।
पोर्टल के जरिए शेड्यूल होगी अलगी वैक्सीनेशन
पोर्टल के जरिए वैक्सीनेशन की अपॉइटमेंट भी शेड्यूल कर सकेंगे। एक बार में इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ये पोर्टल आपको अगली अपाइटमेंट या ड्यू वैक्सीनेशन के बारे में एसएमएस के जरिए अलर्ट भी भेजेगा, ताकि आपके बच्चे की कोई भी वैक्सीनेशन मिस न हो सके।
Comments (0)