एमपी के शिवपुरी जिले से एक बड़ी खुशखबरी आई है। यहां के माधव राष्ट्रीय उद्यान में बाघिन एमटी-3 ने दो शावकों को जन्म दिया है। यह खबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन, 17 सितंबर से एक दिन पहले आई है। लगभग डेढ़ साल के इंतजार के बाद आई इस खबर से प्रशासन में उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है। वहीं शावकों के जन्म के बाद पार्क में लगाए गए कैमरों में एक शावक कैद हुआ है। नन्हे शावक की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है। बाघों की संख्या बढ़ाने के मिशन में यह एक बड़ी सफलता है।
शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में बाघिन MT-3 ने नन्हें शावकों को जन्म दिया है। यह खुशी का मौका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आया है। बाघ पुनर्स्थापना योजना के तहत लाए गए बाघों में से एक ने शावकों को जन्म दिया है। इससे उद्यान में बाघों की संख्या बढ़ने लगी है।
Comments (0)