Union Minister: केंद्रीय मंत्री और दमोह सांसद प्रहलाद पटेल मंगलवार को दमोह के दौरे पर थे। उनके काफिले में शामिल पुलिस वाहन को मंगलवार की शाम दमोह-छतरपुर मार्ग पर एक यात्री बस ने पीछे से टक्कर मार दी। मामला नरसिंहगढ़ चौकी क्षेत्र के कोपरा पुल के पास का है। काफिला दमोह से छतरपुर की ओर जा रहा था। टक्कर की वजह से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही वाहन में सवार 3 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें फौरन इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज शुरू किया गया। घायलों को देखने केंद्रीय मंत्री पटेल भी अस्पताल पहुंचे।
तीन पुलिसकर्मी घायल
बता दें कि प्रहलाद पटेल अपने संसदीय क्षेत्र दमोह के दौरे पर थे। इसी दौरान वो मंगलवार को बटियागढ़ से दमोह जा रहे थे। उनके साथ पुलिस का फॉलो वाहन भी था। प्रहलाद पटेल का काफिला नरसिंहगढ़ चौकी क्षेत्र के चंपत पिपरिया गांव के पास पहुंचा, उसी समय छतरपुर की ओर जा रही एक यात्री बस ने पीछे से टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। तुरंत काफिले को रोका गया और पुलिस को सूचना दी गई। वाहन में बैठे घायल पुलिसकर्मी एसआई एमपी सिंह, प्रधान आरक्षक देवी सिंह और वाहन चालक प्रधान आरक्षक यासीन खान को बाहर निकाला गया। सभी को जिला अस्पताल भर्ती किया है।
पायलट वाहन पूरी तरह से फिट था
एएसपी शिव कुमार सिंह ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री के साथ पायलट वाहन में कर्मचारी लगाए गए थे। वापस आते वक्त दमोह से छतरपुर जा रही बुंदेलखंड बस ने देहात थाना क्षेत्र के कोपरा के पास पायलट वाहन, बस से टकरा गया। जिसमें एसआई एमपी सिंह, यासीन खान और देवी सिंह यह तीनों घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। उन्होंने बताया कि पायलट वाहन पूरी तरह से फिट था और अच्छी स्थति के वाहन हमेशा लगाए जाते हैं।
ये भी पढ़े- PM Modi: बोर्ड एग्जाम से पहले पीएम मोदी 27 जनवरी को करेंगे बच्चों से ‘परीक्षा पे चर्चा’
Comments (0)