केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर अब बड़ी बहू को लाने की तैयारी शुरू हो गई है। एमपी के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का रिश्ता तय हो गया है। अक्टूबर की 17 तारीख को दोनों की सगाई हो जाएगी। शिवराज सिंह चौहान ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी जानकारी साझा की है। अमानत के पिता अनुपम बंसल ने भी दोनों की फोटो शेयर कर ये जानकारी दी है।
शिवराज सिंह चौहान ने लिखा है कि एक पिता के रूप में आज मेरे लिए बहुत खुशी का अवसर है, मैं मेरी धर्मपत्नी साधना और पूरे परिवार को आप सभी से यह शुभ समाचार साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मेरे बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई अनुपम बंसल और रुचिता बंसल की सुपुत्री अमानत बंसल से तय हुई है।
राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले अनुपम बंसल की बेटी के साथ शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे का रिश्ता तय हुआ है।
Comments (0)