जबलपुर : देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उत्तर की बर्फीली हवाओं ने मध्य प्रदेश को अपने चपेट (School Closed Due To Cold Wave) में लिया हुआ हैं। ठंड बढ़ने से कई जगहों के हालात बिगड़ने लगे हैं। जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। वहीं कई जिलों में घने कोहरे (School Closed Due To Cold Wave) ने हालत खराब कर दी है। राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के आसपास पहुंच गया है।
जबलपुर में 3 दिन तक स्कूल बंद
प्रदेश में बढ़ती कड़ाके की ठंड को देखते हुए तीन दिन तक स्कूल बंद किए जाने का फैसला लिया गया है। जारी किए गए आदेश के अनुसार 5 से 7 जनवरी 2023 तक जबलपुर में कक्षा पहली से पांचवी तक तीन दिन के लिए बंद रहेगें। बताया गया है कि तापमान में लगातार हो रही गिरवाट के चलते बच्चों के स्वास्थ्य दृष्टिगत रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
ठंड का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, कई जिलों में कोहरे और ठंड का अलर्ट जारी किया है। रीवा, सागर, चंबल और ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों के साथ ही भिंड, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, बैतूल, भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा और डिंडोरी में कोहरे के अलर्ट के साथ भिंड, दतिया और ग्वालियर में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में शीतलहर के हालात है।
इन जगहों पर स्कूल की छुट्टी
भोपाल में सुबह 9:30 बजे से स्कूल खोलने के निर्देश दिए गए है। वहीं इंदौर में सुबह 9:30 बजे से स्कूल खुलने वाले है। ग्वालियर में सीवियर कोल्ड डे के कारण कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने 7 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। 8 जनवरी को रविवार के कारण छुट्टी एक दिन बढ़ गई है। वहीं सागर में भी जिला प्रशासन ने नर्सरी से 5वीं तक की कक्षाओं की छुट्टी 5 जनवरी तक घोषित कर दी है। READ MORE- Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी, इन जिलों में स्कूल रहेंगे बंद, जानें मौसम का हाल
बरतें सावधानी
ठंड की वजह से कोहरा लगातार बढ़ता जा रहा है तो ऐसे में गाड़ी चलाते समय विशेष सावधानी बरतें। ठंड से बचकर रहे और गर्म कपड़े पहनने में आलस न करें। इस मौसम में खानपान खा ध्यान रखाना बेहद जरूरी है।
Comments (0)