पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा है कि, मध्य प्रदेश में लंबे समय से मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों को मजदूरी नहीं मिली है। एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य की शिवराज सरकार पर आरोप जड़ा कि, उनकी सरकार एक तरफ तो लगातार कर्ज ले रही है, वहीं मजदूरों और गरीब तबके को उसके हक का पैसा नहीं दिया जा रहा है। इसी के साथ एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सीएम ने चुनाव आयोग से भी आग्रह किया है कि, आचार संहिता लग चुकी है, लेकिन मजदूरों को उनकी मेहनत का पैसा देने की अनुमति दी जाए।
कमलनाथ ने कहा है कि, मध्य प्रदेश में लंबे समय से मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों को मजदूरी नहीं मिली है।
Comments (0)