CG News दुर्ग के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के वैशाली नगर थाना में पदस्थ आरक्षक उपेंद्र तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार आरक्षक उपेन्द्र कुमार तिवारी (1724) थाना वैशाली नगर को संदिग्ध आचरण एवं कर्तव्य विमुखता का परिचय दिये जाने पर उसके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है। तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, दुर्ग में सम्बद्ध किया जाता है। भिलाई नगर, नगर पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में जांच कर 7 दिनों के भीतर रिपोर्टपेश करने कहा गया है।

CM Kejriwal ने केंद्र पर NCCSA अध्यादेश को लेकर साधा निशाना, पीएम मोदी से पूछा ये सवालhttps://ind24.tv/cm-kejriwal-targeted-the-center-regarding-the-nccsa-ordinance-asked-this-question-to-pm-modi/
Comments (0)