CG News : बेमेतरा। जिले के खम्हरिया गांव के शिवनाथ नदी में दो दिन पहले अज्ञात युवक की लाश मिली थी। पुलिस ने इस अज्ञात शव की गुत्थी सुलझा लिया है। मृतक के पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर युवक की हत्या की थी। आरोपियों ने युवक का गला दबाया और फिर लोहे की रॉड से पीट-पीटकर उसे मार डाला। इसके बाद दोनों ने शव को शिवनाथ नदी के एनीकट में फेंक दिया। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को 18 मई को ग्राम खम्हरिया में एनीकट से एक युवक का शव बरामद हुआ था। उसकी पहचान दुर्ग के नंदनी में ग्राम गोता-माटरा निवासी टीलाराम साहू (25) पुत्र पुरेंद्र साहू के रूप में हुई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो उसमें हत्या का पता चला। जांच के दौरान पुलिस को टीलाराम साहू की पत्नी तिजन बाई साहू (21) के प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने तिजन बाई और उसके प्रेमी मजगांव निवासी रमेश साहू (39) को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि, दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसकी भनक टीलाराम को लग गई थी। ऐसे में उसे हटाने की साजिश रची। 17 मई की रात को टीलाराम साहू घर में सो रहा था। इसी दौरान तिजन बाई ने अपने प्रेमी रमेश साहू को घर में बुलाया। दोनों ने मिलकर टीलाराम साहू का गला दबाया और लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी। फिर शव को पिकअप वाहन में भरकर ग्राम खम्हरिया स्थित शिवनाथ नदी के एनीकट में फेंक आए थे।
CG News दुकानदार को सिगरेट का पैसा मांगना पड़ा भारी…https://ind24.tv/cg-news-the-shopkeeper-had-to-demand-heavy-money-for-cigarettes/
Comments (0)