क्षिप्रा नदी के शुद्धिकरण के लिए अभी तक की सबसे आधुनिक योजना से हो रहा है। यह काम कान्ह नदी को डाइवर्ट कर क्षिप्रा नदी के शुद्धिकरण के लिए किया जा रहा है, सबसे उन्नत तरीके से भागीरथी प्रयास किए जा यह हैं। एकीकृत परियोजनाओं से सिंहस्थ- 2028 में क्षिप्रा नदी के जल से स्नान होगा। मध्यप्रदेश की सबसे अलग अनूठी परियोजना कान्ह क्लोज़ डक्ट परियोजना से क्षिप्रा स्वच्छ व अविरल होगी। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कान्ह क्लोज़ डक्ट परियोजना की कार्य प्रगति की समीक्षा निरीक्षण कर की है।
सिंहस्थ-2028 दृष्टिगत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की महत्वाकांक्षी सबसे अलग अनूठी कान्ह क्लोज़ डक्ट परियोजना जिससे क्षिप्रा नदी स्वच्छ व अविरल होगी, कान्ह नदी का गंदा पानी शहर के बाहर स्वच्छ कर गंभीर डाउनस्ट्रीम में भेजा जाएगा।
मध्यप्रदेश के उज्जैन में कान्ह क्लोज डक्ट, सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी एवं हरियाखेड़ी एकीकृत परियोजनाओं से क्षिप्रा नदी स्वच्छ, अविरल व प्रवाहमान होगी।
Comments (0)