मध्य प्रदेश के ग्वालियर में डेंगू के साथ अब चिकनगुनिया के मरीजोंकी संख्या में भी तेजी आने लगी है। गुरुवार को जीआरएमसी की जांच में 31 सैंपल में 12 को चिकनगुनिया निकला है। इसमें सबसे कम उम्र का 15 वर्षीय शिवाजी नगर आमखो निवासी बच्चा और 50 वर्षीय तारागंज निवासी युवक को चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है।
इस साल में चिकनगुनिया के 106 मरीज सामने आ चुके है। लेकिन यह पहली बार है जब एक ही दिन में 12 मरीजों को चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है। वहीं डेंगू के 165 सैंपल में से 10 को डेंगू निकला है।
Comments (0)