नवरात्र के पहले तक 58 हजार के आसपास दिख रहा सोना अचानक तेजी पर सवार हुआ कि 60 हजार के स्तर को पार करता हुआ 62 हजार तक पहुंच गया। अब ऊंचे दामों पर भारतीय बाजारों में सोना और चांदी में ऊंचे दामों पर ग्राहकों का उत्साह ठंडा पड़ रहा है। बाजार का सपोर्ट नहीं मिलने से शुक्रवार को दोनों धातुओं की कीमतों में पुन: नरमी दर्ज की गई।
इंदौर में सोना कैडबरी 150 रुपये घटकर 62250 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 400 रुपये घटकर 72600 रुपये प्रति किलो रह गई। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार शाम तक निवेशकों और सटोरियों की छुटपुट बिकवाली बढ़ने के कारण कामेक्स वायदा भी टूट गया। शाम तक कामेक्स पर सोना आंशिक घटकर 1989 डालर प्रति औंस और चांदी 22.91 डालर प्रति औंस रह गई।
ज्वेलर्स का मानना है कि बुलियन मार्केट को मध्य पूर्व के तनाव और अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का सपोर्ट मिल सकता है और इंटरनेशनल मार्केट में सोना जल्द 2000 डालर के पार जा सकता है। शुक्रवार को कामेक्स सोना ऊपर में 1989 तथा नीचे में 1980 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 22.91 व नीचे में 22.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
नवरात्र के पहले तक 58 हजार के आसपास दिख रहा सोना अचानक तेजी पर सवार हुआ कि 60 हजार के स्तर को पार करता हुआ 62 हजार तक पहुंच गया। अब ऊंचे दामों पर भारतीय बाजारों में सोना और चांदी में ऊंचे दामों पर ग्राहकों का उत्साह ठंडा पड़ रहा है। बाजार का सपोर्ट नहीं मिलने से शुक्रवार को दोनों धातुओं की कीमतों में पुन: नरमी दर्ज की गई।
Comments (0)