मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है वहीं चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी बीच बीजेपी ने महिला मतदाताओं की बड़ी आबादी को साधने के लिए “महिलाओं से घर तक और घर के हर मतदाता तक पहुंचने ” का स्पेशल प्लान तैयार किया हैं। राज्य की आदिवासी, OBC, SC और ST वर्ग की महिलाओं के लिए बीजेपी इसी माह के अंत में राज्यभर में सम्मेलनों का आयोजन करने जा रही हैं। वही बीजेपी के इस दांव पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए इसे सिर्फ वोट की सियासत के लिए नारी शक्ति का उपयोग करना कहा।
अब्बास हाफिज ने कसा तंज
कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हाफिज ने महिलाओं को लेकर बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में बच्चियां, युवतियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। बीते 20 सालों में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा हैं। एनसीआरबी की रिपोर्ट में सरकार की पोल खुल चुकी हैं। बीजेपी केवल वोट की सियासत के लिए नारी शक्ति का उपयोग करती हैं। अभी चुनाव हैं इसलिए बीजेपी को वर्ग विशेष की महिलाओं की याद आ रही हैं। लेकिन अब एमपी में बीजेपी का कोई प्लान नहीं चलने वाला। अब्बास हाफिज ने कहा कि केंद्र सरकार ने महिला आरक्षण के नाम पर भी भ्रमित किया लेकिन कांग्रेस नारी शक्ति को कभी राजनीति के नजरिए से नहीं देखती हैं। प्रदेश की नारी शक्ति का आशीर्वाद एक बार फिर कांग्रेस को मिलेगा।
सम्मेलनों की शुरुआत
गौरतलब हैं कि बीजेपी महिला मोर्चा इसी महीने के अंत में सम्मेलनों की शुरुआत करेगी। इन सम्मेलनों के द्वारा राज्य की 37 फीसदी मतदाताओं को साधनें की तैयारी में हैं। बीजेपी का ख़ास फोकस आदिवासी, ओबीसी, एससी और एसटी महिला वोटों पर हैं। जानकरी के मुताबिक इन सम्मेलनों की शुरुआत इसी माह के अंत में ग्वालियर और चंबल संभाग से की जाएगी। वहीं इसके बाद रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर में भी सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारियां बीजेपी ने शुरू भी कर दी हैं।
Comments (0)