केंद्र सरकार की नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर की ड्रोन दीदी और समूह की सदस्यों को संबोधित किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- आज का कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक है। अभी तक 1 करोड़ बहने लखपति दीदी बन चुकी हैं। कोई भी देश नारियों के लिए अवसर बनाते हुए ही आगे बढ़ सकता है। पहले की सरकारों में महिलाएं प्राथमिकता में नहीं रही, उनको उनके नसीब पर छोड़ दिया गया था। महिलाओं को थोड़ा सहारा मिल जाए, तो वो दूसरे का सहारा बन जाती है। मैं पहला प्रधानमंत्री हूं, जिसने लाल किले से महिलाओं की परेशानी का जिक्र किया।
केंद्र सरकार की नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर की ड्रोन दीदी और समूह की सदस्यों को संबोधित किया।
Comments (0)