भोपाल, मध्यप्रदेश में फिलहाल लोगों को ठंड से राहत मिली हुई है। शनिवार को प्रदेश के किसी भी जिले में कड़ाके की ठंडक और शीतलहर का असर नहीं दिखा। अधिकांश जिलों का न्यूनतम तापमान बढ़त के साथ रिकॉर्ड हुआ। शनिवार को राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई शहरों में कोहरा जरूर छाया रहा लेकिन कहीं भी कड़ाके की ठंडी नहीं रही।
मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि आने वाले 2 दिन में प्रदेश में फिर कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 25 दिसंबर के बाद मौसम में बदलाव आ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि 27 दिसंबर को एक प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने से 28 दिसंबर से बादल छा सकते हैं। इसके प्रभाव से कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
मध्य प्रदेश के मौसम में ठंड का असर बीते कुछ दिनों से कम होने लगा है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में बारिश की संभावना है।
Comments (0)