राम नगरी अयोध्या में मांसाहार भोजन को लेकर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। लंबे समय से जारी नॉनवेज फूड की बिक्री और ऑनलाइन डिलीवरी को रोकने के लिए अब प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। जानकारी के अनुसार, राम मंदिर और पंचकोशी मार्ग पर नॉनवेज बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है। साथ ही, फूड डिलीवरी ऐप्स को भी चेतावनी दी गई है कि वे इस क्षेत्र में मांसाहार डिलीवर न करें। ऐसा कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि शिकायतें मिली थीं कि पर्यटक ऐप्स के माध्यम से नॉनवेज मंगवा रहे थे, जिससे धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच रही थी।
नियमों के उल्लंघन पर FIR
अयोध्या प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियमों के उल्लंघन की स्थिति में FIR दर्ज की जा सकती है। पहले यह प्रतिबंध केवल ढाबों और होटलों तक ही सीमित था, लेकिन लगातार शिकायतें मिलने के बाद सहायक खाद्य आयुक्त मानिक चंद्र सिंह ने कड़ा कदम उठाया। अब रामधाम से पंचकोशी तक रेस्टोरेंट, दुकानों और होमस्टे में नॉनवेज पकाना या परोसना पूरी तरह बंद होगा।
मॉनिटरिंग और सख्ती
प्रशासन ने कहा कि नियमों का पालन सख्ती से किया जाएगा और किसी भी लापरवाह को छूट नहीं दी जाएगी। पंचकोशी मार्ग सरयू किनारे फैला है, जिसमें कपिलधारा, राम रेशम, शिवपुर और कणक-कणेश्वर जैसे दर्जनों छोटे मंदिर शामिल हैं। भक्त इस पवित्र मार्ग पर श्रद्धा भाव से चलते हैं और राम नाम का जाप करते हैं। ऐसे पवित्र स्थान पर मांसाहार की बिक्री और सेवन को लेकर लोगों में नाराजगी थी।
Comments (0)