विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का आगाज बेहद रोमांचक अंदाज में हुआ। टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में दर्शकों को सांसें रोक देने वाला मुकाबला देखने को मिला। पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद पर 3 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। आपको बता दें कि, यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया।
MI की शुरुआत ठीक नहीं हुई
पहले बल्लेबाजी करते हुए MI की टीम ने शुरुआती ओवरों में ही अपने अहम विकेट गंवा दिए, जिससे टीम दबाव में आ गई। टॉप ऑर्डर के जल्दी आउट हो गया। हालांकि, इसके बाद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी संभाली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मुंबई की तरफ से की गई इस जोरदार वापसी ने मुकाबले को पूरी तरह से रोमांचक बना दिया।
आखिरी गेंद पर जीती RCB
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की शुरुआत भी आसान नहीं रही। मुंबई के गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए RCB के विकेट नियमित अंतराल पर गिराए। दबाव की इस घड़ी में नादिन डी क्लर्क ने शानदार संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया। उन्होंने आखिरी ओवर तक टीम को मुकाबले में बनाए रखा और अंततः आखिरी गेंद पर विजयी रन लेकर RCB को यादगार जीत दिला दी।
जीत के साथ RCB ने किया टूर्नामेंट का आगाज
इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने WPL 2026 की शुरुआत शानदार अंदाज में की है, जबकि मुंबई इंडियंस को करीबी हार के बावजूद अपने प्रदर्शन से सकारात्मक संकेत मिले हैं। टूर्नामेंट का पहला ही मैच जिस तरह से रोमांच से भरपूर रहा, उसने आने वाले मुकाबलों को लेकर फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ा दी हैं।
Comments (0)