छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मंगलवार को एक दिवसीय निजी दौरे पर मध्य प्रदेश के सतना (Satna) पहुंचे। जहां एयरस्ट्रिप पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्नाटक की तरह इस बार एमपी में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, कर्नाटक में पिछली बार भी बीजेपी को बहुमत नहीं मिला था। वहां बीजेपी ने तोड़फोड़ कर सरकार बनाई थी। लेकिन इस बार जनता ने पूरी तरह से नकार दिया। मध्य प्रदेश में भी शिवराज सिंह चौहान को पिछली बार ही जनता ने नकार दिया था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने तोड़फोड़ कर फिर थोप दिया। इस बार उनको तोड़फोड़ करने का मौका नहीं मिलेगा। भारी बहुमत से कांग्रेस की ही सरकार बनेगी।
मीडिया से चर्चा करने के बाद सीएम भूपेश बघेल नकटी गांव के लिए रवाना हो गए। यहां सीएम बघेल देवी मंदिर में पूजा पाठ करेंगे। नकटी गांव से सीएम नागौद तहसील के खेरूआ सरकार हनुमान मंदिर में पूजा करेंगे। वहां से सिंहपुर में मजार में चादर चढ़ाएंगे। शाम को छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मंगलवार को एक दिवसीय निजी दौरे पर मध्य प्रदेश के सतना (Satna) पहुंचे।
Comments (0)