भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव (MP Election 2023) जितने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। वहीं मिशन 2023 को लेकर प्रदेश की कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है। विधानसभा चुनाव को लेकर कल राजधानी भोपाल में पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन (MP Election 2023)होने जा रहा है। जिसमें PCC चीफ कमलनाथ पंचायत (MP Election 2023) प्रतिनिधियों से सीधे रुबरु होंगे।
सौंपी जाएंगी बड़ी जिम्मेदारी
बीते दिनों दिल्ली में होने के बाद लंबे समय बाद अब बैठकों का दौर शुरू हो रहा है। इसी क्रम में यह राज्य स्तरीय सम्मेलन 9 जनवरी यानि सोमवार को रवींद्र भवन में होगा। जहां पूरे मध्यप्रदेश भर से कांग्रेस के प्रतिनिधि शामिल होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस सम्मेलन में पीसीसी द्वारा कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
पीसीसी चीफ करेंगे नेतृत्व
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कांग्रेस के जिला प्रभारियों और सह प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि कार्यकर्ता छाती ठोंककर जनता से कहें कि कांग्रेस की सरकार आ रही है। उन्होंने कहा कि मुझे प्रदेशभर से इस तरह का फीडबैक मिल रहा है। आपको बता दें ये बैठक कमलनाथ के आवास पर शनिवार को आयोजित की गई थी। READ MORE- Govind Singh : नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा- लोगों की हत्या में विश्वास रखती है प्रज्ञा
जिसमें उन्होंने कहा था कि हम मंडलम् और सेक्टर पर पहले से ही काम कर रहे हैं, जल्द ही बूथ प्रभारी और पन्ना प्रभारी की भी नियुक्ति की जाएगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मध्य प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। वह कमल नाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए तैयार हैं। लंबे समय बाद कमलनाथ का बैठकों का दौर शुरू हुआ है। जिसमें कल प्रतिनिधियों का राज्य स्तरीय सम्मेलन होने जा रहा है।
Comments (0)