एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव के पिता का निधन हो गया। ऐसे में बाबा बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री श्रद्धांजलि देने के लिए इंदौर पहुंचे। यहां बाबा ने सीएम के आवास पर उनसे मुलाकात की। मुलाकात के बाद शास्त्री ने मीडिया से बातचीत भी की और वक्फ बोर्ड को लेकर बड़ा बयान दिया।
धीरेंद्र शास्त्री ने दी सीएम के पिता को श्रद्धांजलि
बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि, सीएम डॉ मोहन यादव के पिता के निधन पर अपना दुख जाहिर करने वो नहीं आ पाए थे। इसलिए तेरहवीं पर वो श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए यहां पहुंचे। बता दें कि, बाबा बागेश्वर के सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर जानकारी साझा की गई कि, 'पूज्य सरकार सिरसा से उज्जैन पहुंचकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पूज्य पिताजी के तेहरवीं एवं गंगापूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। दुःख की घड़ी में पूज्य सरकार के साथ प्रदेश के कद्दावर भाजपा के वरिष्ठ कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे।
कुछ लोगों ने भारत में काफी अती मचा रखी है
वहीं वक्फ बोर्ड को लेकर बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, अब किसी भी मनमानी भारत में नहीं चलेगी, वक्फ बोर्ड वालों की भी मनमानी अब नहीं होगी। कुछ लोगों ने भारत में काफी अती मचा रखी है, कहीं पर भी बोर्ड गाढ़ देते हैं, लेकिन अब मनमानी नहीं चलेगी। इन पर लगाम लगाना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि, हमें किसी मजहब से कोई दिक्कत नहीं है। हम किसी मजहब के खिलाफ नहीं हैं। हम केवल लैंड जिहाद के खिलाफ है। इस पर रोक लगनी चाहिए। वक्फ बोर्ड पर कानूनी शिकंजा होना चाहिए।
सनातनियों को जगाने के लिए निकालेंगे यात्रा
बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आगे पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि, वो सनातनियों को जगाने के लिए, एकजुट करने के लिए, जातियों का भेदभाव मिटाकर एक होने के लिए 21 नवंबर से यात्रा निकालेंगे। इस यात्रा के दौरान वो उन सभी लोगों से मिलेंगे जिनसे आम दिनों में नहीं मिल पाते हैं और उन्हें एक साथ आने का संदेश देंगे।
Comments (0)