CG News बिलासपुर। जिले में रेप पीडिता की मां को झूटी केस में जेल भेजने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने बीती शाम थाना का घेराव कर जमकर हंगामा किया। साथ ही टीआई और जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग करने लगे। इसके बाद आज रविवार को हिंदू संगठन के लोगों ने रतनपुर बंद करने का एलान किया है। बिगड़ते हालत देख भारी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद है।
टीआई को निलंबित करने की मांग, आज रतनपुर बंद
दुष्कर्म पीड़िता की मां पर काउंटर केस दर्ज करने के विरोध में शनिवार को हिंदू संगठन के लोगों ने रतनपुर में रैली निकालते हुए थाने का घेराव किया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्होंने पुलिसकर्मियों को चूड़ियां भी भेंट की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल थे, जिन्होंने सड़क पर टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया।
हिंदूवादी संगठन ने प्रदेशभर से लोगों को बुलाया
दरअसल, शनिवार को पीड़िता और हिंदूवादी संगठन के लोग इस केस की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर SP संतोष सिंह से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान SP संतोष सिंह ने कानून के अनुसार कार्रवाई करने की बात कह दी। साथ ही कहा कि दस साल के बच्चे के साथ जो घटना हुई है, उस पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस केस में रेप पीड़िता से कोई लेना देना नहीं है। उनके इस जवाब से असंतुष्ट हिंदूवादी संगठन के लोगों ने प्रदेश भर के लोगों को रतनपुर बुला लिया और थाने का घेराव करके विरोध-प्रदर्शन करने लगे।
समझौता करने के लिए डराया-धमकाया
रेप पीड़ित लड़की ने बताया, केस दर्ज कराने के बाद से उन्हें डराया-धमकाया गया। इसके साथ ही पैसों की लालच देकर समझौता कराने की कोशिश की गई। लेकिन, हम लोग तैयार नहीं हुए, तब TI के साथ मिलकर मां पर झूठे आरोप लगाकर केस बना दिया गया है। इस मामले में पुलिस और आरोपी के परिवार वाले मिले हुए हैं। हम गरीब हैं, हमारा कोई नहीं है। इसलिए इस तरह से साजिश रची गई है।
पीड़िता की मां को भेजा जेल
पुलिस को दुष्कर्म के आरोपी के परिजनों ने 19 मई को पीड़िता की मां के खिलाफ थाने में शिकायत की। उसी दिन एफआईआर दर्ज हुआ। एफआईआर से पहले ही महिला को गिरफ्तार कर लिया गया था। इतना ही नहीं उसी दिन महिला को जेल भी भेज दिया गया। महिला को अपना पक्ष रखने तक का मौका नहीं दिया गया।
CG News :छत्तीसगढ़ के मंत्री TS सिंहदेव ने हजारों फीट से लगाई छलांग,ऑस्ट्रेलिया में की स्काई डाइविंग…https://ind24.tv/cg-news-chhattisgarh-minister-ts-singhdev-jumped-from-thousands-of-feet-did-skydiving-in-australia/
Comments (0)