CG News रायपुर। छत्तीसगढ़ में कथित 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी और कारोबारी त्रिलोक सिंह (पप्पू) ढिल्लन को कोर्ट में फिर से राहत नहीं मिली। प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को शराब घोटाला मामले में दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। अदालत ने त्रिलोक ढिल्लन को 2 दिन और एपी त्रिपाठी को 3 दिन की रिमांड पर फिर से भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ में ईडी ने इस मामले में आगे की जांच और पूछताछ के लिए दोनों आरोपियों को रिमांड पर देने की मांग की। आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी और कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन के वकील ने इसका विरोध किया। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद कोर्ट ने एपी त्रिपाठी को 3 दिन और पप्पू ढिल्लन को 2 दिन के लिए ईडी को सौंप दिया है।
अब तक 180 करोड़ की संपत्ति अटैच
छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ का घोटाला हुआ है। ईडी ने आरोप लगाया है कि आईएएस अधिकारी शराब कारोबारी अनवर ढेबर छत्तीसगढ़ में अवैध शराब सिंडिकेट के 'सरगना' हैं।
Comments (0)