Khandva: मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने खंडवा दौरे पर सर्किट हाउस में बीजेपी के आला नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि PG के भी छात्रों को रामायण, गीता और महापुरुषों की जीवनियां पढ़ाई जाएंगी। उन्होंने खंडवा के एक निजी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में ये बात कही। उन्होंने कहा कि पीजी क्लास के लिये भी पाठ्यक्रम को डिजाइन किया जा रहा है, उम्मीद है कि वह इस साल से लागू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सेकंड ईयर के बाद थर्ड ईयर की शिक्षा नीति भी हमारे पाठ्यक्रम का हिस्सा बन रही है।
ये भी पढ़े- Vidhansabha: आज से शुरु होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने प्रदेश सरकार की आगामी योजना के बारे में बात करते हुए कहा कि 12 जनवरी को एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य के युवाओं के लिए “युवा नीति” का ऐलान करेंगे। वहीं रोजगार को लेकर उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग में लगभग 4 हजार पदों की पूर्ति करने वाले हैं, जिसमें से 2 हजार पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। जल्द ही बचे हुए पदों के लिए भी विज्ञापन जारी किया जाएगा।
Comments (0)